BJP के पूर्व विधायक ने किया सुसाइड, सरकारी बंगले में खुद को मारी गोली

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। गुरेज से बीजेपी के पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने अपने घर में खुद को गोली मार ली। सूचना पर पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
सरकारी बंगले में खून से लथपथ मिले पूर्व MLA
बता दें कि फकीर मोहम्मद की गिनती जम्मू-कश्मीर बीजेपी के सीनियर नेताओं में की जाती थी। श्रीनगर के हाई सिक्योरिटी वाले इलाके तुलसीबाग में आवंटित सरकार बंगले में उन्होंने खुद को गोली मार ली। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि क्वार्टर नंबर 9ए में अपने एक पीएसओ की सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारने के बाद उन्हें खून से लथपथ पाया गया।
BJP के टिकट पर लड़ा था चुनाव
पिछले साल हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट से गुरेज से विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। यह सीट आरक्षित है। इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार नजीर अहमद खान की जीत हुई थी। जबकि फकीर मोहम्मद खान दूसरे नंबर पर रहे। इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार नजीर अहमद खान के उम्मीदवार को 8378 वोट मिले थे जबकि मोहम्मद खान को 7246 वोट हासिल हुए थे।