April 11, 2025

Free Bus Service : यूपी में महिलाओं को रोडवेज बस में फ्री सफर, योगी सरकार ने दिया तोहफा

UP
FacebookTwitterWhatsappInstagram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 60 साल से अधिक महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त सफर कराने के लिए योगी सरकार ने फैसला लिया है। अनुपूरक बजट में परिवहन निगम को एक करोड़ रुपये के प्रतिकर भुगतान करने का प्रावधान किया है। योगी सरकार ने ये फैसला तब लिया है, जब अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने हैं। परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।

हजरतगंज में बनेगा बहुमंजिला भवन
राज्यमंत्री ने कहा कि करीब एक हजार नई बसें सड़क परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी। 100 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें होंगी। अनुपूरक बजट में बस खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। काफी लंबे समय से महिलाओं को मुफ्त यात्रा की मांग उठ रही थी।

इन जिलों में बनेंगे भवन
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज के ओलिवर रोड स्थित परिवहन विभाग का बहुमंजिला एकीकृत आधुनिक भवन बनेगा। बजट में भवन निर्माण के लिए एक लाख रुपये टोकन मनी का प्रावधान किया है। वहीं, चंदौली, बरेली, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, जौनपुर हापुड़, संभल और देवरिया में सारथी हॉल समेत रोडवेज भवन बनाए जाएंगे।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version