April 13, 2025

छत्तीसगढ़ में मिलेगा 500 रुपये में गैस सिलेंडर, राज्यसभा सांसद ने कहा – मेनिफेस्टो में होगा शामिल

lpg_cylinder16
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दुर्ग। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। आने वाले समय में पार्टी इसे अपने चुनावी घोषणापत्र में शामिल करेगी। राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन बुधवार को एक दिवसीय भिलाई दौरे पर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने सांसद निधि से सुपेला लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के सामने पेवर ब्लॉक लगाने और सीसी रोड के निर्माण का भूमि पूजन किया। इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी भाग लिया।

सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनती है तो यहां लोगों को भी 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। आने वाले कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में इसको शामिल किया जाएगा। राजस्थान में गृहणियों को कांग्रेस सरकार 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर दे रही है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना चुनाव होना है और कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी और सरकार बनने पर योजना को लागू किया जाएगा।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version