January 10, 2025

यहां का प्रभारी BMO शराब के नशे में धुत… नाली किनारे पड़े मिले…

jash-mo

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. नशे में धुत्त एक डॉक्टर घंटों सड़क किनारे पड़ा रहा. लोग डॉक्टर का वीडियो बनाते रहे मामले की सूचना जब स्वास्थ्य महकमे को लगी तो स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कर्मचारियों ने शराब के नशे में मदमस्त डॉक्टर को कार के जरिए घर पहुंचाया. वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।  

जिले के कोतबा नगर पंचायत प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अर्जुन सिंह पिछले कुछ दिनों से ड्यूटी से नदारद थे. गुरुवार को कोतबा शहर के हनुमान मंदिर के पास स्थित कॉम्प्लेक्स के सामने नाली के ऊपर डॉक्टर शराब के नशे में धुत्त पड़े नजर आए. डॉक्टर को ऐसे हालात में देखकर आसपास के लोग उसका वीडियो बनाने लगे. देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई थी। 

मामले की जानकारी जब स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को लगी तो उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों और परिजनों को मौके पर भेजा. उन्हें किसी तरह कार में डालकर घर ले जाया गया. डॉक्टर को इससे पहले भी शराब के नशे में धुत्त कई बार कैमरे में कैद किया गया है. शराब के नशे में लोगों का इलाज करने के भी कई बार आरोप लग चुके हैं, लेकिन डॉक्टर पर इसका कोई असर नहीं हुआ. साथ ही विभाग ने भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम सुथार ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है. इस पर वे कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी जगह दूसरे डॉक्टर की ड्यूटी लगा दी गई है. सीएमएचओ ने कहा कि डॉक्टर अक्सर ऐसी हरकतें करते हैं. इनके खिलाफ कई बार शिकायतें आ चुकी हैं, लेकिन इस बार इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. 

error: Content is protected !!