December 16, 2024

मानवता : सड़क दुर्घटना में घायल नवजात सहित चार लोगों को शिक्षक ने पहुंचाया अस्पताल

accident-1574863639

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत थान खम्हरिया से गौरमाटी के बीच बनिया मोड में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया।गुड़ा सोनपुरी निवासी विष्णु निषाद अपनी बेटी और नातियों को मोटरसाइकिल से लेकर भंवरी ग्राम जा रहे थे, तभी रास्ते में बनिया गांव के पास मोड पर अनियंत्रित होकर उसकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे पोल से टकरा गई। इस दुर्घटना में उनका परिवार बुरी तरह से घायल हो गया।

इसी दौरान घटनास्थल वाले मार्ग से रायपुर जा रहे शिक्षक कीर्तन शुक्ला ने मानवता का परिचय देते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुए चार घायलों को निजी वाहन से निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थान खमरिया पहुंचवाकर उनका इलाज प्रारंभ करवाया। दुर्घटना में छोटी बच्ची तथा सड़क से दूर छिटक गए नवजात शिशु जो झाड़ियों में उल्टा पड़ा हुआ था उसको खरोच तक नहीं आई है। इसे कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। घायलों को समय पर त्वरित रूप से शिक्षक शुक्ल ने एक गौ रक्षक की मदद से उसकी निजी वाहन से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने में मदद कर मानवता का परिचय दिया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!