December 21, 2024

Ishq Vishk Rebound Trailer : ऋतिक रोशन की बहन ने पहली फिल्म में किया लिपलॉक, प्यार के चक्कर में बजी बैंड!, ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ का ट्रेलर आउट

ISQ-VISQ

Ishq Vishq Rebound Trailer: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी पहली फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म 21 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में पश्मीना रोशन, रोहित सराफ और जिबरान खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. ट्रेलर में तीनों दोस्तों की कहानी दिखाई गई है जिनके बीच लव ट्रायंगल दिखाया गया है.

क्या है ट्रेलर?
ट्रेलर की शुरुआत तीन दोस्तों के बीच गहरी दोस्ती से होती है, जो मॉडर्न जमाने की लव स्टोरी में फंस जाते हैं. दोस्ती, प्यार, रिलेशनशिप और सिचुएशनशिप के बीच फंसे पश्मीना रोशन और रोहित सराफ अपने-अपने पार्टनर्स से ब्रेकअप कर लेते हैं. बाद में दोनों एक-दूसरे की तरफ अट्रैक्ट होते हैं और दोनों के बीच जमकर रोमांस देखने को मिलता है.

पहली ही फिल्म में पश्मीना ने किया लिपलॉक
‘इश्क विश्क रिबाउंड’ पश्मीना रोशन की पहली फिल्म है और इस फिल्म के ट्रेलर में वे रोहित सराफ के संग जमकर लिपलॉक करते देखी जा सकती हैं. पश्मीना रोशन, रोहित सराफ और जिबरान खान के अलावा नायला ग्रेवाल फिल्म फिल्म के अहम किरदारों में से एक हैं. जहां पश्मीना की ये डेब्यू फिल्म है तो वहीं रोहित सराफ इससे पहले वेब सीरीज मिसमैच और फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आ चुके हैं. वहीं नायला ग्रेवाल को हाल ही में मामला लीगल है में देखा गया था.

फिल्म की स्टारकास्ट
निपुण अविनाश धर्माधिकारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को रमेश तुरानी और जया तुरानी ने प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा कुशा कपिला, सुप्रिया पिलगांवकर, आकर्ष खुराना, शिल्पा विशाल शेट्टी, शताफ फिगार, अनीता कुलकर्णी और शीबा चड्डा भी फिल्म का हिस्सा हैं.

error: Content is protected !!