March 18, 2025

ITBP के जवान ने की खुदकुशी… शौचालय में फांसी लगाकर दी जान

NARAYANPUR

नारायणपुर।  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिलान्तर्गत फरसगांव थाना क्षेत्र में आईटीबीपी 29वीं बटालियन के जवान ने फांसी लगाकर जान दे दी है. आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. जवान का नाम भूपेश सिंह बताया जा रहा है। 

 आत्महत्या के बाद से आईटीबीपी के उच्च अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं. जवान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला था. एक महीने पहले ही जवान छुट्टी से वापस लौटा था।  बुधवार ड्यूटी के बाद शौचालय में जवान ने अपने गमछे से फांसी लगा ली है. जवान का शव जिला अस्पताल नारायणपुर लाया गया है.

error: Content is protected !!