January 10, 2025

पंडरिया क्षेत्र के व्यापारियों को सहायता देने की मांग, JCCJ ने मंत्री और विधायक को लिखा पत्र

kunda

कबीरधाम।  JCCJ के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने पंडरिया-पांडातराई नगर पंचायत सहित अन्य स्थानों के छोटे व्यापारियों को कवर्धा की तर्ज पर आर्थिक सहयोग दिए जाने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने मंत्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ममता चंद्रकार को पत्र लिखा है. कवर्धा विधायक और वन मंत्री मोहम्मद अकबर की ओर से लगातार अपने निर्वाचन क्षेत्र में जरूरतमंजद छोटे-छोटे व्यापारियों को कोरोना संक्रमण काल में आर्थिक मदद कर सहयोग प्रदान की जा रही है, जिसके लिए JCCJ जिलाध्यक्ष ने उनका आभार व्यक्त किया है। 


JCCJ के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने मांग करते हुए कहा कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसे जरूरतमंद व्यापारियों को भी मदद दी जाए. उन्होंने पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि, जिस तरह कवर्धा नगर पालिका सहित पिपरिया, बोड़ला, चिल्फी और लोहारा में जरूरतमंद छोटे-छोटे व्यापारियों को आर्थिक राशि मदद स्वरूप मिल रही है. ठीक उसी प्रकार हमारे पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के छोटे व्यापारियों को आर्थिक सहयोग दी जाए. ताकि एकरूपता और समानता दर्शित हो.
आनंद सिंह ने अपनी मांगों में पंडरिया-पांडातराई नगर पंचायत सहित कुई-कुकदुर, कुंडा, दामापुर, कोदवागोडान, दुल्लापुर, मोहगांव, इंदौरी, दशरंगपुर, वीरेंद्रनगर सहित अन्य और व्यापारिक स्थानों के जरूरतमंद छोटे-छोटे फुटपाथ, ठेला, टप्पर के व्यापारी जैसे सब्जी, फल, सैलून, मोची की दुकान जैसी व्यापारियों के व्यापार शामिल हैं. उन लोगों जल्दी आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की अपील की है. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version