April 17, 2025

CG : झुडूंग दाल, कोसरा खीर और सैगोड़ा की सब्जी, अमित शाह की थाली में परोसा गया ऐसा भोजन, इन लोगों के साथ बैठकर किया लंच…

AMIT LUNCH
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दंतेवाड़ा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे थे। दौरे के दूसरे दिन अमित शाह ने अमित शाह ने दंतेश्वरी माता का दर्शन किया और कई कार्यक्रमों में शिरकर की। इस दौरान अमित शाह ने राज्य में नक्सलवाद के खात्म को लेकर बड़ा दावा किया। शाह ने कहा कि मां दंतेश्वरी की कृपा से अगले नवरात्र तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। बस्तर दौरे में अमित शाह के भोजन के लिए खास इंतजाम किया गया था।

अमित शाह ने दंतेवाड़ा में ही लंच किया। शाह के साथ लंच में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव मौजूद थे। वहीं, इस दौरान बस्तर और दंतेवाड़ा के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। अमित शाह ने लंच के दौरान स्थानीय लोगों से बात की और वहां के हालातों के बारे में चर्चा भी की।

क्या था अमित शाह के लंच में
अमित शाह के लिए लंच में पूरी तरह से छत्तीसगढ़ियां भोज का इंतजाम किया गया था। लंच में अमित शाह के लिए झुडूंग दाल, कोसरा खीर, सैगोड़ा की सब्जी, सुरन की सब्जी, मूंग दाल, खट्टा भाजी, मल्टी मिलेट खिछरी समेत कई तरह के व्यंजनों बनाए गए थे।

मंच में पहनाया गया गौर मुकुट
वहीं, इससे पहले अमित शाह का मंच पर स्वागत भी छत्तीसगढ़ियां अंदाज में किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए अमित शाह जैसे ही मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सबसे पहले उन्हें बस्तर की फेमस गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया। उन्हें कोंडागांव का प्रसिद्ध ढोकरा आर्ट भी भेंट किया।

आदिवासी संस्कृति की दिखी झलक
अमित शाह के कार्यक्रम में आदिवासी झलक देखने को मिली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग तीर कमान लेकर पहुंचे। वहीं, आदिवासी नृत्य का भी आयोजन किया गया है। वहीं, पारंपरिक वेशभूषा पहनकर भी लोग शामिल हुए। अमित शाह ने इस दौरान आदिवासी कलाकारों से संवाद भी किया। अमित शाह ने बस्तर के परंपराओं की तारीफ भी की।

बस्तर के लोगों को मिल रहा सम्मान
अमित शाह ने कहा- आज बस्तर के लोगों को पद्मश्री पुरस्कार मिला है कभी किसी ने सोचा नहीं था लेकिन आज उन्हें ढूंढ कर राष्ट्रपति के हाथों सम्मान दिलाया गया है। गरीब का विकास किसी भी सरकार की प्राथमिकता होती है। 75 सालों तक गरीबी हटाओ का नारा कांग्रेस ने दिया लेकिन पीएम मोदी ने सिर्फ 10 सालों में गरीब लोगों को घर दिया, शौचालय बनाएं, लोगों को आज मुक्त राशन मिल रहा है, स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version