CM से मिला संयुक्त शिक्षक संघ : केदार जैन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौपा ज्ञापन, शिक्षकों की इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का मिला आश्वासन…
रायपुर । शिक्षकों की मांगों को लेकर केदार जैन की अगुवाई में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ का 35 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने शिक्षकों व कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की। केदार जैन ने प्रत्यक्ष बात रखते हुए मुख्यमंत्री से प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना करते हुवे पुरानी पेंशन लागू करने, LB शब्द के विलोपन,लंबित 4% मंहगाई भत्ते ,प्रमोशन संशोधन से प्रभावित शिक्षकों को यथावत रखते हुए वेतन बहाली ,सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति एवं सहायक शिक्षक से शिक्षक, शिक्षक से व्याख्याता के पदों पर शीघ्र पदोन्नति सहित अन्य मांगों का अलग अलग ज्ञापन सौपा ।
संयुक्त शिक्षक संघ की बातों को मुख्यमंत्री ने गंभीरतापूर्व सुना और उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं और मांगो को बहुत ही सहजता से ध्यानपूर्वक सुना और शीघ्र समाधान और कार्यवाही का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में केदार जैन सहित पदाधिकारियों में देवंती पैकरा,जयश्री जायसवाल,ओमप्रकाश बघेल,संतोष तांडे,रूपानंद पटेल,शहादत अली, सुभाष शर्मा, ताराचंद जायसवाल,विजय राव,नरोत्तम चौधरी,बलदेव प्रसाद ग्वाला,अमित दुबे, गोपेश साहू, हरीश सिन्हा, सीलन साय पैकरा, कौशल नेताम, प्रदीप साहू, श्रवण देवांगन, आलोक मत्स्यपाल , दीपक सहारे, पुरुषोत्तम यादव , शंकर दयाल नायक, ठाकुर दयाल सिंह, सुधीर कुमार बरला ,लक्ष्मी कांत जडेजा , विनोद साहू, प्रवीण कोशले, बलजीत सिंह कांत ,नरेश कुमार साहू , देवेश कुमार साहू, शेषनारायण गजेंद्र अमित महोबे ,मोतीलाल भारती ,नेहरू लाल मांझी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।