April 15, 2025

पत्रकार कमल शुक्ला पर हमले का मामला : रायपुर में पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन जारी

kml-rai
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के कांकेर में पत्रकार पर हुए हमले को लेकर शुक्रवार को राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में सभी पत्रकार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पत्रकार रायपुर पहुंचे हैं. पत्रकार सरकार से मांग कर रहे हैं कि पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द लागू किया जाए. हालांकि कांकेर में पत्रकार पर हुए हमले में सरकार ने पहले ही एक जांच कमेटी गठित कर दी है. कांग्रेस की चार सदस्यीय जांच टीम जिसमें संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, और प्रदेश महामंत्री रवि घोष शामिल हैं.

बता दें बीते दिनों कांकेर के पत्रकार कमल शुक्ला पर पूर्व कांग्रेस नेता ने हमला किया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद प्रदेश के सभी जिलों के पत्रकारों ने इस मारपीट की कड़ी निंदा की थी. साथ ही पत्रकारों पर हो रहे हमले और मारपीट से पत्रकारों में काफी गुस्सा है. जिसको लेकर प्रदेशभर के पत्रकार रायपुर पहुंचे हैं. रायपुर के गांधी मैदान में धरना दिया जा रहा है. आपको बता दें कि पत्रकार सीएम निवास की ओर कूच कर रहे थे. लेकिन पत्रकारों को रोक दिया गया. जिसके बाद सीएम से मुलाकात को लेकर पत्रकार अड़ गए. पुलिस के रोके जाने पर पत्रकारों ने प्रदर्शन तेज कर दिया है.

कांकेर में इस केस में FIR भी दर्ज की गई है. लेकिन आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया था. जिसके बाद से पत्रकारों में आक्रोश और बढ़ा. पत्रकार सुरक्षा कानून का वादा भी भूपेश बघेल सरकार ने पूरा नहीं किया है. जिसे लेकर पत्रकार अब पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.  

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version