कांकेर : टिड्डी दलों की निगरानी एवं नियंत्रण उपाय हेतु जिला स्तरीय दल गठित
कांकेर। टिड्डी दलों द्वारा कई प्रदेशों जैसे-राजस्थान, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश में व्यापक रूप से फसलों को नुकसान पहुंचाये जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। छत्तीसगढ़ इन राज्यों के सीमावर्ती प्रदेश होने के कारण भविष्य में टिड्डी दलों के राज्य में पहुंचने की संभावना को ध्यान में रखते हुए कांकेर जिले में टिड्डी दलों की निगरानी एवं नियंत्रण उपाय के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय दल गठित किया गया है। जिसके नोडल अधिकारी सहायक संचालक कृषि सूरज कुमार पंसारी को बनाया गया है, उनका मोबाईल नंबर 94064-84101 है। सहायक नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी कृषि जितेन्द्र कुमार कोमरा का मोबाईल नंबर 98261-30146, सहायक नोडल अधिकारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी कृषि डी.एस. पटेल का मोबाईल नंबर 94255-11588, वैज्ञानिक सलाहकार सहायक प्राध्यापक कीट विज्ञान डॉ. पीयूष कांत नेताम का मोबाईल नंबर 83052-54508, कृषि विज्ञान केन्द्र के तकनीकी सहायक दिनेश सिन्हा का मोबाईल नंबर 91792-90663 एवं कृषि विकास अधिकारी एस.एस. राठौर का मोबाईल नंबर 99937-68360 है। इसी प्रकार समस्त विकासखण्डों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को अपने-अपने विकासखण्डों का नोडल अधिकारी बनाया गया है।