March 29, 2024

किन्‍नरों की संवेदनशील कहानी बड़े पर्दे पर आएगी, इस फिल्म से समाज को मिलेगा ख़ास संदेश, शूटिंग पूरी

नई दिल्ली।  साल 2020 सिनेमा जगत के लिए बेहद बुरा रहा. मार्च 2020 के बाद ना फ़िल्में रिलीज हो सकीं और ना ही शूटिंग हो सकीं. अब जब धीरे-धीरे सब ठीक हो रहा है तो सूना पड़ा बड़ा पर्दा भी गुलजार होने की ओर है. रुकी हुई फिल्मों की शूटिंग पूरी की जा रही है. और इसी बीच निर्देशक राहुल खान भी अपनी आने वाली फिल्म ‘बेटी हिंदुस्तान की’ की शूटिंग खत्‍म कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए वह खास संदेश देना चाहते हैं. 

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पैदा हुए राहुल खान ने कई दिलचस्प प्रोजेक्‍ट्स पर काम किया है. बजरंगी भाईजान के अभिनेता मनोज बख्शी के साथ उन्‍होंने विज्ञापन में काम किया है, साथ ही सोनी पिक्चर्स के साथ ‘महाकाली’ जैसे पौराणिक शो में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है. हाल ही में उनका डिस्को नाइट नाम से गाना भी रिलीज हुआ था. ‘बेटी हिंदुस्तान की’ की शूटिंग कुछ हफ्ते पहले शुरू हुई थी. 

राहुल खान बताते हैं यह फिल्म सामाजिक मुद्दों पर आधारित है और इसमें काफी मजबूत चरित्र होंगे. इस फिल्म में अभिनेत्री रशिका सिंह प्रमुख भूमिका में हैं. उन्होंने हाल ही में दिल्ली में एक गीत ‘गुनाह’ की शूटिंग की है. यह फिल्म समाज की आंखें खोलेगी. इस फिल्म में किन्‍नर की कहानी दिखाई गई है. यह लोगों को दिखाएगी कि जब ​​किन्नरों के इलाज की बात की जाती है तो वे कितने उदासीन हो जाते हैं.

एक्‍टर बॉबी कुमार ने किन्नर की भूमिका निभाई है. फिल्म में अभिनेता फैसल खान भी पुलिस वाले के रूप में हैं. फैसल राहुल खान निर्देशित इस फिल्म के निर्माता भी हैं. राहुल को भरोसा है कि फिल्म फिल्म निर्माताओं पर एक वांछित प्रभाव छोड़ देगी. अपने इंस्टाग्राम पेज पर, राहुल खान ने सेट से शूटिंग की तस्‍वीरें साझा की हैं. राहुल खान ने उत्‍तर प्रदेश के अलग अलग शहरों में इस फिल्म की शूटिंग की है. अब तक नोएडा, बरेली, फरीदाबाद, मथुरा और बेटी हिंदुस्तान की शूटिंग हो चुकी है. वह मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा यूपी में फिल्म सिटी बनाने के प्रस्‍ताव से भी बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि नोएडा में फिल्म सिटी बनने से यूपी के कलाकारों को नई राह मिलेगी और निर्देशक-निर्माताओं के लिए फिल्म निर्माण की राह आसान होगी.

error: Content is protected !!