April 3, 2025

लॉकडाउन का दंश : मजदूर दंपति की मौत के बाद चाचा को सौंपे गए दोनों घायल बच्चे

acci-bmt
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर/ बेमेतरा।  उत्तर प्रदेश से साइकिल से परिवार सहित बेमेतरा लौट रहा मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गया था। उसे इस सफर की कीमत खुद की और पत्नी की जान देकर चुकानी पड़ी थी। इस एक्सीडेंट में दंपति के दो मासूम बच्चे घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के बाद पुलिस ने उनके चाचा को सौंप दिया है। वे बच्चे अभी भी दहशत में हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से सीएम भूपेश बघेल ने फौरी तौर पर मृतक के परिवार को 5 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत की हैं। 
बता दें कि बुधवार रात मजदूर दंपति लखनऊ से बेमेतरा के लिए साइकिल से निकले थे लेकिन ये यात्रा उनकी आखिरी यात्रा बन कर रह गई। साइकिल पर पति-पत्नी कृष्णा साहू, प्रमिला साहू और उनके दो छोटे बच्चे बेमेतरा के लिए निकले, लेकिन इसी दौरान शहीद पथ पर एक ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी। इस ठोकर में पति-पत्नी की मौत हो गई और दोनों मासूम घायल हो गए।  बच्चों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। 


हालांकि बाद में लखनऊ के ही सपा नेता और पेशे से वकील प्रमोद सिंह ने उन मासूम बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया गया।  फिलहाल पुलिस ने दोनों बच्चों को उनके चाचा को सौंप दिया है।  अस्पताल में मासूम अपने माता-पिता के लिए बिलख-बिलख कर रो रहे हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि अब उन्हें चुप कराने उनके माता-पिता कभी नहीं आएंगे।
इस हादसे में दोनों बच्चे तो बच गए लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने उन्हें जिंदगी भर का घाव दे दिया जो शायद कभी ना भर पाए।  

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version