April 13, 2025

मरवाही उपचुनाव: निर्वाचन से संबंधित शिकायतों के लिए समिति का गठन

marvahi-ceo

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारी जोरों पर है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने आदेश जारी कर जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति का गठन कर दिया है. मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए पुलिस, उड़नदस्ता, निगरानी दलों से होने वाली जनता को असुविधा से बचाने के लिए और उनकी शिकायतों के निवारण करने के लिए जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति गठित की गई है। 

समिति में जिले के 3 अधिकारियों को शामिल किया गया है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र ठाकुर को समिति का अध्यक्ष, सहायक कलेक्टर और नोडल अधिकारी मयंक चतुर्वेदी और कोषालय अधिकारी जितेन्द्र श्रीवास को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है. 

समिति के अध्यक्ष और सदस्यगण जिले में व्यय समिति, पुलिस, उड़नदस्ता, स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ की गई शिकायत के मामलों में समिति अवलोकन करेगी और जब्ती आदि पर निर्णय लेगी.  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!