April 13, 2025

स्पीकर ऑन कर सो गए मौलवी साहब, लाउडस्पीकर पर खर्राटे वाला वीडियो वायरल, देखें मजेदार रिएक्शन्स…

TOA
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली। इंटरनेट मीम्स का खजाना है! आए दिन यहां जोक्स और मीम्स ट्रेंड करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. इस वीडियो में मौलवी साहब माइक बंद करना भूल गए और ऑन रख कर सो गए जिसके बाद उनके खराटों की आवाज पूरे शहर में गूंजने लगे जिसे सुनकर लोटपोट होने लगे. मौलवी साहब माइक ऑन कर पूरी रात माइक के पास सोते रहे. वायरल वीडियो में एक ऐसा भी मोड़ आया जहां वो बहुय्त जोर जोर से खर्राटे लेते हुए सुनाई दे रहे हैं. किसी ने उनके खर्राटे रिकॉर्ड किए और इसे सोशल मीडिया पोस्ट कर दिया. जिसके बाद से मौलवी साहब चर्चा का विषय बने हुए हैं.

इस वीडियो को ट्विटर यूजर @ dapakiguy92 द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा “मौलवी साहब माइक ऑन कर सो गए. 14 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे माइक ऑन पड़ा है और मौलवी साहब के खर्राटे पूरी दुनिया सुन रही है. वीडियो में ठहाके लगाकर हंसते हुए भी सुनाई दे रहे हैं. 

वीडियो शेयर करने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 14 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 53 हजार से भी ज्यादा व्यूज और 3.2 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. ये वीडियो कहां का है अब तक इसका पता नहीं चल पाया है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version