December 22, 2024

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्तादेवी का निधन, मारवाड़ी श्मशान घाट में होगा अंतिम संस्कार

image-59-7

रायपुर। अग्रवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी और कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्तादेवी अग्रवाल (91) का आज शाम निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा 28 फरवरी को सुबह 10 बजे मौलश्री विहार रायपुर से निकलेगी. उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी श्मशान में किया जाएगा

पिस्ता देवी अग्रवाल समाजसेवी गोपालकृष्ण अग्रवाल, शिक्षा,संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल की माता, विष्णु अग्रवाल की भाभी एवं पूरनलाल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, गणेश अग्रवाल की चाची थी.

लंबे समय से थी बीमार
बता दें कि पिस्तादेवी अग्रवाल लंबे समय से अस्‍वस्‍थ थीं. उन्हें उपचार के लिए शहर के बड़े निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां वे कुछ दिन वेंटिलेटर पर थी, लेकिन हालात में सुधार नहीं होने पर उन्हें वापस निवास स्थान ले आया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांसें ली.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version