April 4, 2025

मुंह छिपाकर गेस्ट हाउस से निकले MLA : जिस महिला के साथ OYO पहुंचे विधायक , पीछे से आ गया उसका पति फिर…

Bhupat-Bayani
FacebookTwitterWhatsappInstagram

सूरत । आम आदमी पार्टी के एक विधायक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक होटल का है जब AAP विधायक एक महिला के साथ 8 जून को वहां पहुंचे थे. इस वीडियो में महिला का चेहरे नहीं दिखाई दे रहा है जिसने एक दुपट्टे से अपना चेहरा ढका हुआ है. वीडियो में दिखाई दे रहा कि महिला और विधायक होटल के कमरे में साथ पहुंचते हैं तो पीछे से महिला का पति आ जाता है. इसके बाद विधायक को मुंह छिपाकर गेस्ट हाउस से बाहर भागना पड़ता है.

जमा करवाए 800 रुपए
आम आदमी पार्टी के इस विधायक की पहचान भूपेंद्र भाई उर्फ भूपत भाई भायानी के तौर पर हुई है जो गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे. वायरल हो रहा ये वीडियो सूरत के कडोदरा इलाके में स्थित सूरज गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है. वीडियो में होटल के काउंटर के पास की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. जूनागढ़ की वीसावदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भूपेंद्र इस वीडियो में साफ़ नज़र आ रहे हैं. गेस्ट हाउस के काउंटर पर एक शख्स भी दिखाई दे रहा है जो रजिस्टर में एंट्री करता है. इस दौरान विधायक के साथ एक महिला खड़ी है जिसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है.

वीडियो को बताया राजनीति
आम आदमी पार्टी के विधायक रजिस्टर में एंट्री कराने के बाद कमरे की ओर जाते हैं. इसके कुछ ही समय बाद महिला का पति भी होटल पहुंच जाता है जिसे देख कर विधायक जी आनन-फानन में मुंह पर रुमाल बांधकर होटल से भागते हैं. जानकारी के अनुसार विधायक भूपेंद्र इस गेस्ट हाउस में करीब 50 मिनट तक रुके थे इसके बाद उन्होंने 800 रूपये रूम का किराया चुकाया था. बहरहाल महिला के साथ विधायक का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिससे गुजरात की राजनीति में भी काफी हड़कंप मचा हुआ है. वहीं भूपत भायानी ने इस वीडियो को राजनीति का ही हिस्सा बताया है. उन्होंने कहा है कि मैं सेवा करता रहा हूं और करता रहूंगा.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version