December 26, 2024

रायपुर सराफा बाजार में लगेंगे आधुनिक कैमरे : मेयर से मिले सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी, व्यापारियों के हित में कई मांगों को ढेबर ने दी है स्वीकृति

sarafa

रायपुर। राजधानी में सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज महापौर एजाज ढेबर से मुलाकात कर व्यापार व व्यापारी हित में कई विषयों को लेकर चर्चा की. पदाधिकारियों ने पूर्व में सराफा बाजार के आधुनिकीकरण के लिए की गई मांगों पर विस्तार से बातचीत की और स्वीकृति प्रदान करने पर महापौर का आभार जताया.

सराफा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जितेंद्र गोलछा ने बताया, महापौर एजाज ढेबर से बुढ़ापारा धरना स्थल को पूर्ण रूप से स्थानांतरित करने, पूरे सराफा बाजार को आधुनिक कैमरा से सुरक्षा प्रदान करने, ट्रैफिक व्यवस्था उपलब्ध करवाने, गांधी चैक में मल्टीलेवल पार्किंग व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था, अंडरग्राउंड केबलिंग, सिटी कोतवाली चैक में हाईमस्क लाइट की व्यवस्था, रात्रि में पूरे बाजार में लाइट की व्यवस्था, हलवाई लाइन आगे-पीछे की सभी गली में विशेष लाइट की व्यवस्था, संबंधित व्यापार व व्यापारी हित में सकारात्मक वातावरण में विस्तार से चर्चा हुई. लगभग सराफा की सभी मांगों को महापौर ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है.

पदाधिकारियों ने बताया, आज कोतवाली चैक में हाई मास्क लाइट लगाई गई है. सिटी कोतवाली थाने के पास राहगीरों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए विशेष महिलाओं के लिए पिंक शौचालय का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. यह कार्य रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली, सचिव दीपचंद कोटड़िया, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा, हरीश डागा, सुनील सोनी (बीएल), सह सचिव प्रवीण मालू, दिलीप टाटिया, छत्तीसगढ़ सराफा के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, पूर्व सचिव मगेलाल मालू, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, रायपुर सराफा के पूर्व अध्यक्ष अशोक गोलछा, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, भरत जैन, महावीर मालू, अशोक सोनी, वीनू गोलछा, सौरभ कोठारी, नानू भाई, रितेश पगारिया, पंकज कांकरिया मनीष गुप्ता, विकास कानूगा, राजू कट्टा एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के अथक प्रयासों से हुआ है.

error: Content is protected !!