January 11, 2025

मुथूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट ने दुनिया को कहा अलविदा, सीढ़ियों से गिरने से हुई मौत…

M-G-George-Muthoot

नई दिल्ली।  देश के जानेमाने कारोबारी और मुथूट ग्रुप (Muthoot Group) के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट (MG George Muthoot) का आज (5 मार्च) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह शुक्रवार की शाम अपने आवास पर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज शाम को जॉर्ज मुथूट (George Muthoot) अपने दिल्ली स्थित घर की सीढ़ियों से अचानक गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल (Escorts Hospital) ले जाया गया. बताया जा रहा है कि उन्हें शाम करीब 7 बजे मृत घोषित कर दिया गया.

जॉर्ज मुथूट का जन्म 2 नवंबर 1949 को केरल में हुआ था. मुथूट अपने पीछे पत्नी सारा जॉर्ज और दो पुत्रों को छोड़ गए हैं. हालांकि कंपनी की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था.

साल 2020 में फोर्ब्स एशिया मैगजीन (Forbes Asia Magazine) द्वारा जॉर्ज मुथूट को 26वां सबसे अमीर भारतीय और भारत में सबसे अमीर मलयाली घोषित किया गया था. जॉर्ज मुथूट के नेतृत्व में मुथूट ग्रुप की प्रमुख कंपनी मुथूट फाइनेंस लिमिटेड (Muthoot Finance) एनबीएफसी (Non-Banking Financial Company) के बीच भारत की सबसे बड़ी गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनी बन गई. उनकी ही अगुवाई में मुथूट ग्रुप ने दुनियाभर में 5,500 से अधिक ब्रांच और 20 से अधिक विभिन्न व्यवसायों में विस्तार किया. यह ग्रुप गोल्ड लाने से लेकर प्रतिभूति, रियल एस्टेट से बुनियादी ढांचा, अस्पताल, आतिथ्य और शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत है.

error: Content is protected !!