March 30, 2025

IPL 2025 के लिए 8 टीमों के कप्तानों के नाम हुए तय, अब इन 2 टीम को करना है अपने कप्तान का ऐलान

ipl trophy
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई । इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है, जिसको लेकर अब सभी 10 फ्रेंचाइजियों के पास अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए लगभग एक महीने का समय बचा है। इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 13 फरवरी को आगामी सीजन के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया जिसमें उन्होंने रजत पाटीदार को जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं कुछ टीमों ने पिछले सीजन में कप्तानी करने वाले प्लेयर्स की जिम्मेदारी को बरकरार रखने का फैसला किया है। ऐसे में अब तक 8 टीमों के कप्तानों के नाम जहां आईपीएल 2025 सीजन के लिए फाइनल हो चुके हैं तो वहीं 2 टीमों को अभी भी अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान करना है।

डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर की कमान कौन संभालेगा
आईपीएल 2025 के लिए अब तक जिन 8 टीमों के कप्तानों के नामों का फैसला हो चुका है उसमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का नाम शामिल है। वहीं अब सभी फैंस को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान के नाम का ऐलान का इंतजार है। आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में केकेआर की टीम ने श्रेयस अय्यर को रिटेन करने का फैसला नहीं किया था, जिनकी कप्तानी में उन्होंने पिछले ही सीजन खिताब जीता था। वहीं मेगा ऑक्शन में अय्यर पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा बन गए ऐसे में अब केकेआर को आईपीएल 2025 के लिए अपनी नई कप्तान का ऐलान करना होगा। केकेआर टीम की कप्तानी की रेस में 2 खिलाड़ी इस समय आगे चल रहे हैं, जिसमें वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है।

दिल्ली कैपिटल्स के नाम के नाम का फैंस को इंतजार
दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 के सीजन में किस कप्तान के नेतृत्व में खेलने मैदान पर उतरेगी, इसको लेकर अब तक स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हुई है। फ्रेंचाइजी की तरफ से आगामी सीजन के लिए कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तानी संभालने की रेस में केएल राहुल और अक्षर पटेल का नाम शामिल है, जिसमें राहुल इस सीजन को लेकर हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली की टीम का हिस्सा बने हैं, वहीं अक्षर टीम का पिछले कई सीजन से एक अहम हिस्सा हैं।

आईपीएल 2025 के लिए अब तक सामने आए टीमों के कप्तान के नाम
मुंबई इंडियंस – हार्दिक पांड्या
चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़
राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन
गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल
सनराइजर्स हैदराबाद – पैट कमिंस
पंजाब किंग्स – श्रेयस अय्यर
लखनऊ सुपर जाएंट्स – ऋषभ पंत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – रजत पाटीदार

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version