विदेशों में नए साल की धूम, कोरोना प्रोटोकॉल के बीच 2021 का हो रहा स्वागत
वॉशिंगटन/लंदन/मॉस्को/टोक्यो/एडिनबर्ग। विदेश में नए साल का जश्न खूब देखने को मिल रहा है. हालांकि कोरोना महामारी और ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन ने जश्न को थोड़ा फीका जरूर किए है.
नए साल का आगाज सबसे पहले न्यूजीलैंड में हुआ. वहीं ऑकलैंड में नए साल का जश्न देखने के लिए स्काई टॉवर पर भी लोग काफी संख्या में मौजूद रहे.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों से अपने घरों में रहकर जश्न मनाने का आग्रह किया है. देश भर में संक्रमण दर में लगातार वृद्धि के बीच लॉकडाउन के विस्तार से लोगों को प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि उन्होंने ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की नियामक मंजूरी का स्वागत करते हुए अगले हफ्ते से घातक वायरस के खिलाफ फाइजर/बायोएनटेक के साथ टीकाकरण में इसके शामिल होने की उम्मीद जताई.