January 10, 2025

NHM स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल को मिला शालेय शिक्षक संघ का साथ

VIRENDRA-DUBEY

रायपुर। छत्तीसगढ़ में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी नियमितिकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए है, जिस पर राज्य शासन द्वारा हड़ताली कर्मचारियो पर बर्खास्तगी की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है , जो सर्वथा अनुचित है, शालेय शिक्षक संघ, शासन की बर्बरता पूर्ण कार्यवाही की विरोध दर्ज करता है. साथ ही शासन से मांग करता है कि कर्मचारियों की नियमितिकरण की मांग को सरकार अविलंब पूर्ण करें। 

शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने बताया कि जन घोषणा पत्र में किये गए वादों को शासन पूर्ण करें. सभी स्वास्थ्य कर्मचारी पूरी ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे हैं. कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में वे सभी अपने परिवार से दूर रहकर भी पूरा निर्भीकता से कार्य कर रहे हैं। 

चुनाव पूर्व शासन ने अपने जन घोषणा पत्र में सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन शासन के दो वर्ष पूर्ण होने पर भी इनकी सुध नहीं ली है, फिर भी इन दो वर्षों में कर्मचारियों ने पूरी धैर्यता से अपने कर्तव्यों को पूरा करते आ रहे हैं, अब वे अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं तो मजबूरन हड़ताल में उतरना पड़ा है। 

शालेय शिक्षक संघ पुनः शासन से अपील करती है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की मांगों को पूरा करें एवं समस्त कार्यवाही को शून्य घोषित करे, संगठन, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के समर्थन में खड़ा है। 

error: Content is protected !!