December 23, 2024

ओडिसा : खाट पर लेटी वृद्धा को बैंक बुलाने वाला मैनेजर सस्पेंड

bank_crime

नुआपाड़ा। ओडिसा के नुआपाड़ा जिलान्तर्गत खरियार ब्लॉक के अधीन आने वाले बरगांव उत्कल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अजीत कुमार प्रधान को निलंबित कर दिया गया है।

ओडिशा के सूचना व जन संपर्क विभाग के द्वारा देर शाम इसकी जानकारी मिडिया को जारी की गई हैं। बता दे कि अपनी बूढी मां लाभो बाग को खाट पर लिटा कर खाट खींचते हुए जन धन खाते की डेढ़ हजार रुपये आहरित करने के लिए उनकी पुत्री पूंजीमती 70 वर्ष बैंक लेकर गई। इसके बाद ही बैंक प्रबंधन ने उसे राशि की भुगतान की थी। 

पूंजीमती के मुताबिक़ पहले बैंक प्रबंधन ने हितग्राही के नही आने पर राशि का भुगतान नहीं करने की बात कहकर लौटा दिया था, जिससे बाद उसे  ऐसा करने मजबूर होना पड़ा। 

यह खबर सोशल मिडिया के साथ साथ स्थानीय समाचार पत्रों में आज प्रमुखता से प्रकाशित हुई हैं। इसके बाद ओडिशा सरकार की नींद टूटी और सरकार के निर्देश पर  बैंक प्रबंधन ने एक्शन लेते हुए बैंक मैनेजर को निलंबित कर दिया है। 

error: Content is protected !!