ओपन स्कूल परीक्षा : माशिमं ने छात्रों को फिर दिया मौका, 4 मार्च तक बढ़ाई गई तारीख
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं-12वीं की ओपन परीक्षा देने वाले छात्रों को एक बार फिर आगे बढ़ने का मौका दिया है. अब छात्र 22 फरवरी से 4 मार्च तक ऑनलाइन प्रवेश फार्म भर सकते हैं. इससे पहले 13 फरवरी तक समय निर्धारित किया गया था.
राज्य ओपन स्कूल के सचिव वी के गोयल ने बताया कि बहुत से छात्र कोरोना की वजह से फ़ॉर्म नहीं भर पाए थे. वो रेगुलर का हो या प्राइवेट का हो. ऐसे में उनका पढ़ाई नहीं रुके इसीलिए ओपन स्कूल में परीक्षा फ़ार्म डालने के लिए डेट बढ़ाया गया है. फ़रवरी 4 मार्च तक 10वीं12वीं पढ़ने की इच्छुक विद्यार्थी फ़ॉर्म भरकर परीक्षा दे सकते हैं. पढ़ाई सबका अधिकार है, पढ़ाई से किसी को वंचित करना हमारा उद्देश्य नहीं हैं. इसलिए एक मौक़ा फिर दिया गया है.
बता दें कि पहले ओपन स्कूल में 10वीं-12वीं के लिए परीक्षा फ़ार्म डालने का अंतिम तिथि 13 फ़रवरी था. पंजीयन पोर्टल बंद कर दिया गया था. जिसके बाद लगातार छात्रों की माँग को लेकर डेट बढ़ाकर 22 फ़रवरी से 4 मार्च तक किया गया है.