April 9, 2025

बुंदेली चौकी में चस्पा नोटिस : पंचायतों में बना चर्चा का विषय

mahasamund
FacebookTwitterWhatsappInstagram

महासमुंद । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिलान्तर्गत बुंदेली चौकी प्रभारी विकास शर्मा ने चौकी में एक गजब नोटिस चिपकाया है। जिसमें लिखा है…कृपया सरपंच पति बताकर चौकी में प्रवेश न करें । लोगों की समस्याओं के लिए चुने हुए जनप्रतिनिधि ही प्रवेश करें... यह नोटिस बोर्ड आस-पास के पंचायतों में जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है।
 
ज्ञात हो कि बुंदेली क्षेेत्र के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच हैं। वहीँ पंचायतों के काम से लेकर राजनीति के सारे काम महिला सरपंच के पति ही करते हैैं। इससे कई विभागों में खासी परेशानी की स्थिति उत्त्पन्न हो जाती हैं। 

चौकी प्रभारी विकास शर्मा के मुताबिक़ कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब लोग खुद को एसपी (सरपंच पति) बताते हैं और एसपी का अर्थ पूछने पर सरपंच पति कहते हैं। चुने हुए महिलाओं को आगे आने का मौका मिले, इसलिए ऐसा किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोगों की समस्याओं के लिए चुने हुए जनप्रतिनिधि ही आगे आएं। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version