December 27, 2024

प्रतिभा सम्मान : MLA सत्यनारायण शर्मा और पंकज शर्मा ने बच्चों का बढ़ाया मनोबल, जीवन में खूब तरक्की करने की दी शुभकामनाएं, शिखर पुस्तक का किया विमोचन

PANKAJ-SHARMA-1

रायपुर। राजधानी के पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में सत्यनारायण फैंस क्लब ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के दीप प्रज्जवलन और राजगीत के साथ की गई.

इस खास मौके पर रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस उपलब्धि के साथ आप सभी आगे नई तरह की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसके लिए ढेरों बधाई. उन्होंने कहा कि रायपुर ग्रामीण में पहले एक भी महाविद्यालय नहीं था, किन्तु काफी संघर्ष और प्रयासों के बाद यहां प्रथम महाविद्यालय की शुरुआत हुई. यही नहीं रायपुर ग्रामीण में जल्द ही 2 नए महाविद्यालय की शुरुआत होने जा रही है. इससे आप सभी को ज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. आप सभी छात्र आगे जीवन में खूब तरक्की करें.

आगे उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा अर्जित कर स्वालम्बन की भावना से कार्य करते रहें. मैं यही कामना करता हूं कि आपके माथे पर चिंता की लकीरें नहीं बल्कि चेहरे पर मुस्कान होनी चाहिए. आप सभी पुरुषार्थी और साहसी बनें. 80 वर्ष की उम्र में मैं आप सभी को यही आशीर्वाद देने आया हूं.

इस दौरान पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति एसएन शुक्ला ने पंकज शर्मा को जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बधाई देते हुए कार्यक्रम की जमकर सराहना की. उन्होंने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें आगे बढ़ने और तरक्की की राह दिखाई. कुलपति ने छात्रों से कहा कि वे विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्स पर प्रवेश लेकर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करें. उन्होंने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि आपने अपने जीवन का एक चरण पूरा कर लिया है. और अब जिस चरण पर प्रवेश कर रहे हैं, उस पर मैच्योरिटी बेहद जरूरी हैं.

उन्होंने आगे कहा कि नवाचार से सम्बंधित विचार इसी उम्र में आते हैं. इनोवेशन ही आपके भविष्य का निर्धारण करता है. इसलिए जितना हो सके जीवन में ज्ञान और शिक्षा अर्जित करते रहें.

कार्यक्रम में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि ये बड़े ही प्रसन्नता का विषय है कि आज यहां हम उनका सम्मान कर रहे हैं, जिन्होंने हमारे क्षेत्र का पूरे प्रदेश में नाम रोशन किया है. इस गौरान्वित कर देने वाले पल में मैं छात्र- छात्राओं के प्रथम गुरू माता-पिता का अभिनन्दन करता हूं.

उन्होंने आगे कहा कि एग्जाम में अच्छे नतीजे आने पर उत्साह दोगुना हो जाता है. स्कूल एजुकेशन का समय बेहद ही खूबसूरत होता है. उन्होंने अब्दुल कलाम की सुन्दर पंक्ति का उदाहरण देते हुए बहुत ही साधारण शब्दों में छात्रों का ब्रेनवाश किया. इसी के साथ उन्होंने रायपुर ग्रामीण के विकास गाथा का जिक्र करते हुए कई उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया.

कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर माहिरा खान ने कहा कि आप सभी इस मुकाम में पहुंचे. जिसे देखकर बहुत खुश हुई. उन्होंने स्टूडेंट्स को सक्सेस मंत्र देते हुए बड़ी बारीकी से भविष्य की राह दिखाई.

शिखर पुस्तक का विमोचन
वहीं कार्यक्रम में सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने शिखर पुस्तक का विमोचन किया गया.

1500 छात्राओं का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण विधानसभा के करीब 1500 छात्र -छात्राओं का सम्मान किया गया. इन छात्रों ने कक्षा 10वीं और 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर प्रदेश का मान बढ़ाया है.

इवेंट के अंतिम चरण में पंकज शर्मा ने सभी के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की खुशियां बांटी. इस दौरान पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बिरगांव नगर निगम के महापौर नन्दलाल देवांगन, रायपुर जिला स्कॉट गाइड आयुक्त डॉक्टर सुरेश शुक्ला,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बीरगांव के अध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी, बिरगांव नगर निगम सभापति कृपाराम निषाद, आशीष दुबे, अशरफ हुसैन,मोवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माधव साहू, रायपुर नगर निगम पार्षद राजा बंजारे, ऋषि बारले, हेमंत पटेल बिरगांव नगर निगम पार्षद भारती नंदू चंद्राकर, संतोष साहू, डॉक्टर एस एम शकील, रितेश सिंह, दिलदार कुमेरे, डिकेंद सिन्हा, एल्डरमैन पार्षद चंदन पाल,राजेंद्र साहू, महिला कोंग्रेस अध्यक्षा पुष्पलता वैष्णव.

error: Content is protected !!
Exit mobile version