November 5, 2024

नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का ‘हैलो जिन्दगी’ अभियान : जनजागरुकता के लिए तैयार गाड़ियों को IG और SSP ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अजय यादव ने आज जिले में नशे के विरूद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिन्दगी’’ का शुभारंभ किया. इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जन जागरूकता के लिए तैयार की गई वाहनों को सिविल लाइन स्थित सी-4 भवन से झंडी दिखाकर रवाना किया. ये गाडियां सभी थाना क्षेत्रों में घूमकर लोगों को नशा मुक्ति और नशे से होने वाले नुकसान के संबंध में जागरूक करेगी।

नशे के विरूद्ध इस जागरूगता अभियान में रायपुर पुलिस सहित आम जनता, डॉक्टर्स, स्कूल-कॉलेज के छात्र, स्वयं सेवी संगठन, गैर शासकीय संगठन एवं विभिन्न सामाजिक संगठन भी स्वस्फूर्त शामिल हो रहे हैं. इस जागरूकता अभियान के तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों, पब्लिक प्लेसेस, हाउसिंग सोसायटी, मोहल्ले, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी शासकीय एवं निजी कार्यालयों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न माध्यमों से नागरिकों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक जागरूकता का संदेश पहुंचाया जाएगा.

जन जागरूकता के लिए शहर के विभिन्न स्थानों में वॉल पेंटिंग करवाया जा रहा है. साथ ही प्रमुख स्थानों में बैनर और पोस्टर भी लगवाए जा रहे हैं. लोगों को जागरूक करने वीडियो संदेश भी बनाए गए हं,ै जिसको सिनेमा घरों और सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.

जागरूकता अभियान के साथ-साथ ड्रग पैडलर्स और नशे के अवैध विक्रय पर कार्यवाही भी तेज कर दी गई है. ड्रग डी-एडिक्शन के विषय पर मनोवैज्ञानिक, प्रशिक्षित काउंसलर्स की मदद लेते हुए नशे की लत में फंसे युवाओं के डी-एडिक्शन का भी प्रयास किया जाएगा.
रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल रायपुर के सभी नागरिकों, स्वयं सेवी संगठनों, प्रबुद्धजनों, डॉक्टर कम्युनिटी और मीडिया के सभी साथियों से नशे के विरुद्ध इस व्यापक अभियान ‘‘हैलो जिंदगी’ से जुड़ने की अपील की है. यह अभियान 15 जुलाई से 15 अगस्त तक रायपुर के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में चलाया जाएगा. इस दौरान शहर के प्रमुख स्थानों जैसे मरीन ड्राइव, जयस्तंभ चैक, कटोरा तालाब, मैग्नेटो माल, सिटी सेंटर माल, अंबुजा माल जैसे स्थानों में भी कार्यक्रम किया जाएगा.

शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू चंचल तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक मयंक गुर्जर (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक क्राइम दिनेश कुमार सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक लाइन चंद्र प्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू ललिता मेहर, रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा, निरीक्षक एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट गिरीश तिवारी, गौरव तिवारी, वीरेन्द्र चन्द्रा, थाना प्रभारी सिविल लाइन विनय सिंह बघेल सहित रायपुर पुलिस के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे.

error: Content is protected !!
Exit mobile version