April 10, 2025

रायपुर: उरला पुलिस थाने में लगाया गया सैनिटाइजर टनल

korona
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं।  ऐसे में संक्रमण रोकने के लिए लोग अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।  ऐसे स्थान जहां लोगों की चहल-पहल होती है, वहां संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।  ऐसे खतरे को कम करने के लिए राजधानी के उरला पुलिस थाना  में भी सैनिटाइजर टनल लगाया गया है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके, साथ ही आने जाने वाली सभी व्यक्तियों और पुलिस अधिकारियों पर इस मशीन से छिड़काव किया जा सके। 


कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए अपने-अपने स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उरला थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि रायपुर SSP और उरला थाना CSP के आदेश अनुसार उरला पुलिस स्टेशन में सैनिटाइजर टनल लगाया गया है. जिससे पुलिस के साथ-साथ बाहर से आने जाने वाले व्यक्ति का कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके. पुलिस लगातार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने का प्रयास कर रही है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version