January 10, 2025

CG : रिटायर्ड IAS अधिकारी दिलीप वासनीकर बनाए गए विभागीय जांच आयुक्त, आदेश जारी

image-23-3

रायपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी दिलीप वासनीकर को विभागीय जांच आयुक्त नियुक्त किया गया है. इसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग छग शासन ने आज जारी किया. आदेश में कहा गया है कि वासनीकर की संविदा नियुक्ति की अवधि में 5 जुलाई 2024 से एक वर्ष तक की वृद्धि की गई है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड आईएएस दिलीप वासनीकर को विभागीय जांच आयुक्त के रूप में एक साल की सेवावृद्धि दी गई है. 5 जुलाई को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था. संविदा सेवा का भी कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही दूसरी बार छत्तीसगढ़ सिविल सर्विस (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 -4 (4) के तहत आईएएस वासनीकर को एक वर्ष की संविदा नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version