September 26, 2024

पालघर मॉब लिंचिंग मामले से संत समाज आक्रोशित, निष्पक्ष जांच की मांग

बेमेतरा।  महाराष्ट्र के पालघर में हुई संतों की हत्या के बाद संत समाज काफी आक्रोशित है।  संत समाज लगातार इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है।  इस कड़ी में चित्रकूट कामदगिरि पीठ के संत राजीव लोचन दास और श्री समी गणेश शारदा पर्यटन समिति के अध्यक्ष विकासधर दीवान ने राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। 

संतों का कहना है कि जिस तरह से महाराष्ट्र पुलिस की मौजूदगी में संतों को मार दिया गया, उससे ये साफ होता है कि पुलिस के संरक्षण में बड़ी साजिश रची गई है।  उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। 

इस मामले में संत राजीव लोचन दास ने कहा कि ‘हत्याकांड से हिंदू समाज को बड़ा आघात पहुंचा है. उन्होंने कहा कि ऐसे संत हिंदू धर्म को आगे बढ़ाने और समाज को अच्छे रास्ते पर चलाने का मार्गदर्शन देते हैं’.

error: Content is protected !!
Exit mobile version