November 23, 2024

Sawan 2024 Second Monday : सावन के दूसरे सोमवार के दिन इस विधि के साथ करें भगवान शिव की पूजा, पूरी होगी सभी मनोकामनाएं

Sawan 2024 Second Monday: 29 जुलाई को सावन के दूसरे सोमवार का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भक्तगण शिव मंदिरों में जाकर भगवान भोलेनाथ की उपासना करते हैं। वहीं सावन सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करने का भी विशेष महत्व है। सावन में सोमवार के दिन उपवास रखने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। तो अगर आप भी सावन सोमवार का व्रत रख रहे हैं तो भगवान शिव की पूजा इसी विधि-विधान के साथ करें। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जो भी कुंवारी कन्याएं सोमवार का व्रत और शिवजी की पूजा करती हैं उसे सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है। वहीं विवाहित महिलाओं को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है।

सावन सोमवार पूजा पूजा सामग्री
गंगाजल, दूध, दही, घी, मिश्री, शहद, पंचामृत, बेलपत्र, चंदन, शमी के पत्ते, आसन, भांग-धतूरा, फल, फूल, धूप, दीप, कपूर, शिवलिंग, प्रसाद और माता पार्वती के लिए श्रृंगान की चीजें।

सावन सोमवार पूजा विधि
सावन सोमवार के प्रात:काल उठकर स्नान आदि कर साफ कपड़े पहन लें।
सोमवार के दिन काले रंग का कपड़े बिल्कुल न पहनें। सफेद, हरा, केसरिया या लाल-पीला रंग शुभ माना जाता है।
इसके बाद पूजा घर या मंदिर को साफ-सुथरा कर गंगाजल छिड़कर शुद्ध कर लें।
इसके बाद आसन पर शिवलिंग या भगवान शिव माता पार्वती की मूर्ति-तस्वीर स्थापित करें।
अब गंगाजल और पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें।
इसके बाद शिवलिंग पर चंदन लगाकर बेलपत्र, फूल, भांग-धतूरा शिवलिंग पर चढ़ाएं।
शिव जी के सामने घी या तेल का दीपक जलाएं।
फिर धूप और दीप जलाकर भगवान शिव की पूजा करें। शिव चालीसा का पाठ करें।
अब शिवजी की आरती करें। बाद में भगवान शिव के मंत्रों जाप करें।
सावन सोमवार के दिन भगवान शिव के इन मंत्रों का करें जाप
ॐ नमः शिवाय।
ॐ पार्वतीपतये नमः।
ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।
ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।
नमो नीलकण्ठाय।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। जनरपट एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

error: Content is protected !!
Exit mobile version