April 16, 2025

Sawan Somwar Vrat Recipe 2024 : सावन के दूसरे सोमवार पर महादेव को लगाएं मखाने की खीर का भोग

MAKHNA KHEER
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। Sawan Somwar Vrat Recipe 2024: सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का काफी महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सावन के सोमवार के दिन महादेव की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है, भोलेनाथ उनके कष्ट हर लेते हैं। यही वजह है कि सावन के सोमवार के दिन महादेव के भक्त कांवड़ यात्रा पर भी निकलते हैं। बहुत से लोग महादेव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन व्रत उपवास भी रखते हैं।

इस व्रत में फलाहारी चीजों का ही सेवन करना चाहिए। ऐसे में हम आपको मखाने की खीर बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी सोमवार के व्रत में मखाने की खीर बनाकर महादेव को भी इसका भोग लगाएं और खुद भी इसका सेवन करें। मखाने की खीर में कई ऐसे तत्व मौजूद रहते हैं, जिस वजह से इसके सेवन से व्रत में भी आपको ताजगी का एहसास रहेगा।

मखाने की खीर बनाने के लिए सामान
मखाने – 1 कप
दूध – 1 लीटर
चीनी – 1/2 कप
घी – 1 टेबलस्पून
काजू
किशमिश
बादाम
पिस्ता
इलायची पाउडर
केसर

विधि

मखाने की खीर बनाने के लिए आपको सबसे पहले मखाने भूनने हैं। इसके लिए सबसे पहले एक पैन में थोड़ा घी गर्म करें। ध्यान रखें कि घी ज्यादा न हो, इसमें आपको मखाने भूनने हैं।

घी को गर्म करने के बाद इसमें मखाने डालें और हल्की आंच पर सुनहरा होने पर भूनें। जब मखाने भुन जाएं तो गैस बंद करके इसे एक साइड में रख दें। अब एक भारी भगोने या फिर भारी तले वाली कढ़ाही लेकर उसमें दूध उबालने रखें।

जब दूध उबलने जाए तो इसमें भुने हुए मखाने डालें। अब इसे लगातार चलाते रहें। जब दूध गाढ़ा हो जाए और मखाने नरम हो जाएं, तब इसमें चीनी डालें और अच्छे से मिलाएं। अब इस खीर में इसमें कटे हुए काजू, बादाम, पिस्ता, और किशमिश डालें।

सबसे आखिर में इसमें इलायची पाउडर और केसर डालें और अच्छी तरह मिलाएं। आपकी ये खीर बनकर तैयार है। इसे कुछ देर ठंडा करें और फिर महादेव को खीर का भोग लगाएं। इस खीर का सेवन आप व्रत में भी कर सकती हैं।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version