January 11, 2025

ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूल जा रहे स्कूटी सवार छात्र की मौत, छोटा भाई घायल

accident

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शनिवार सुबह ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार छात्र की मौत हो गई। हादसे में उसका छोटा भाई घायल हो गया। दोनों भाई सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, राम बैना नबोई निवासी प्रांजल मिश्रा (17) पिता कांति प्रताप मिश्रा राजशिला स्कूल में 11वीं में पढ़ता था। वह शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे अपने छोटे भाई प्रखर मिश्रा के साथ स्कूटी से स्कूल जा रहा था। अभी वह बिरकोना बाईपास के पास पहुंचा था इसी दौरान पीछे से आए ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।

error: Content is protected !!