January 9, 2025

श्री आचार्य छत्तीसी महामंडल विधान का बनेगा विश्व रिकाॅर्ड, छत्तीसगढ़ के 80 दिगंबर जैन मंदिरों में एक साथ होगा विशेष पूजन

BeFunky-photo-90

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत सूबे के सभी 80 श्री दिगंबर जैन मंदिरों में पहली बार 16 अक्टूबर को विशेष अनुष्ठान श्री आचार्य छत्तीसी महामंडल विधान कर अनूठा विश्व रिकाॅर्ड बनाया जाएगा. बुधवार को ठीक प्रातः 7 बजकर 36 मिनट पर संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के अवतरण दिवस के पूर्व उनके उपकारों की स्मृति में उनके पावन चरणों में श्रृद्धा सुमन स्वरूप अद्वितीय विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारियां पूरी की जा चुकी है.

इस विशेष भक्तिमयी संगीतमयी आराधना अनुष्ठान में सौधर्म इंद्र, महेंद्र, सनत कुमार, ईशान इंद्र, विधानकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लासपूर्वक विधान कर गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में नाम दर्ज कराया जाएगा. सकल दिगंबर जैन समाज रायपुर के आयोजकों ने बताया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के तहत बनने वाले वर्ल्ड रिकाॅर्ड का प्रमाण पत्र संबंधित मंदिर के नाम से जारी होगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी मंदिरों के पदाधिकारी जुटे हुए हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version