April 4, 2025

सिमगा : अनियंत्रित ट्रेलर ने गायों को रौंदा, मौके पर 17 की मौत, 4 गंभीर

bansankra
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिलान्तर्गत सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनसांकरा में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ हैं। रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने तक़रीबन 21 गायों को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ घटनास्थल पर ही 17 गायों की मौत हो गई।  वहीं चार गाय की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

नयी सड़क बनने के बाद ट्रेफिक की रफ़्तार बढ़ गई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेलर की रफ्तार काफी तेज थी।  वह कुचलते हुए गायों को काफी दूर तक घसीटते ले गई और पलट गई।  घटना की सूचना मिलते ही सिमगा टीआई मौके पर पहुंचे।  टीआई नरेश चौहान ने बताया कि चरवाहा गायों को लेकर घर जा रहा था।  उसी वक्त ये घटना घटी है। इस हादसे से ग्रामीणों में खासा आक्रोश हैं। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version