April 13, 2025

चिल्ड्रन डे पर स्कूल में गाना गा रहे थे हेडमास्टर, अचानक गिर पड़े, छात्रों ने समझा बेहोश हुए, पर हो गई मौत

ODISA
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बलांगीर। ओडिशा के बलांगीर जिले के कांटाबांझी क्षेत्र के पल्लीबिकाश पंचायत हाई स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर भाषण देते वक्त स्कूल के हेडमास्टर अचानक जमीन पर गिर पड़े। विद्यार्थियों ने समझा शायद थकान की वजह से बेहोश हुए पर जब हेडमास्टर साहब को अस्पताल ले जाया गया तब डॉक्टरों ने जो बात कही ,उसकी वजह से उत्साह का माहौल मातम में बदल गया। डॉक्टरों ने हेडमास्टर साहब को मृत घोषित कर दिया। हंसते खेलते माहौल को मानो किसी की नजर लग गई।

हेडमास्टर का आखिरी गाना वायरल
स्कूल में जो शिक्षक कुछ समय पहले बच्चों को भाषण दे रहे थे। उनके लिए गाना गा रहे थे उनका शरीर अब बेसुध पड़ा था। शिक्षक द्वारा गाया गया आखिरी गाना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो को छात्र ने रिकॉर्ड किया था। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि बच्चे बैठे हुए हैं जबकि हेडमास्टर कुछ गाने गा रहे हैं। इस दौरान छात्र भी काफी खुश लग रहे थे। अचानक जब हेडमास्टर जमीन पर गिरे तो माहौल बदलते देर नहीं लगी।

स्कूल में शोक की लहर
इसके बाद हेडमास्टर को छात्र और अन्य टीचर एक कार में लेकर अस्पताल पहुंचे। इसका भी वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हेडमास्टर को कार के पिछली सीट पर लेटाया गया है। जब अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया तो स्कूल में शोक की लहर की दौड़ गई।

हार्ट अटैक से मरने की आशंका
प्रधानाध्यापक के अचानक गिरने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया होगा। स्कूल के एक शिक्षक ने कहा कि हमारे स्कूल में बाल दिवस मनाया जा रहा था। हमारे प्रधानाध्यापक भाषण देते देते अचानक गिर पड़े। हम उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल लेकर गए पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे पिछले 23 वर्षों से पढ़ा रहे थे। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version