January 9, 2025

यहाँ हिल रही थी सुनसान जगह पर खड़ी लाल कार, पास जाकर देखा तो पुलिस भी रह गई सन्न

877

गोरखपुर। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर  में सड़क के किनारे खड़ी एक लाल रंग की कार के एकाएक हिलने से लोग अचरज में पड़ गए। आसपास से गुजर रहे लोग रूक गए। कार में शीशे पर चारों तरफ काली फिल्म लगी थी। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। 

पुलिस आई तो कार की खिड़की खटखटाई गई। कार में एक प्रेमी युगल थे और आपस में अश्लील हरकत कर रहे थे। पुलिस लड़का और लड़की दोनों को थाने ले आई और मुकदमा दर्ज कर दिया। वहीं कार को भी सीज कर दिया। घरवालों को बुलाकर रात में दोनों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। 

जानकारी के मुताबिक खोराबार थाने पर तैनात दारोगा पंकज सिंह ने तहरीर में लिखा है कि सहारा क्‍लब के पास लाल रंग की कार खड़ी थी। स्‍थानीय लोगों ने फोन कर बताया कि कार में बैठे युवक और युवती अश्‍लील हरकत कर रहे हैं। महिला सिपाहियों के साथ पहुंचने के बाद उन्‍होंने दोनों को पकड़ लिया।

 पूछताछ करने पर युवक की पहचान चौरीचौरा निवासी अमित के रूप में हुई। लड़की चिलुआताल क्षेत्र की रहने वाली है। प्रभारी निरीक्षक खोराबार नासिर हुसैन ने बताया कि रात में घरवालों को बुलाकर युवक व युवती को मुचलके पर छोड़ दिया गया।

error: Content is protected !!