November 16, 2024

झाड़ू-पोंछा करने का लेती है 80 लाख : हफ्ते में सिर्फ 2 दिन काम करती है ये नौकरानी, कामवाली का इंतजार करते हैं लोग

भारत में कामवालियों की लाइफ काफी मुश्किल होती है. किसी को तो हर दिन खाना मिल जाए वही बहुत है. हालांकि, बड़े शहरों में इनकी अब काफी डिमांड बढ़ गई है. लोग जितने बिजी होते जा रहे हैं, मेड की जरुरत उतनी बढ़ती जा रही है. ऐसे में बड़े शहरों में इनकी तनख्वाह भी अच्छी खासी है. हालांकि, छोटे शहरों में स्थिति अभी भी खराब ही है. कई महिलाओं को महीने भर काम करने के बाद पूरी पगार देने में लोग हिचकते हैं. लेकिन आज हम जिस कामवाली के बारे में बताने जा रहे हैं, उसकी तो काफी डिमांड है.

अमेरिकी के मेसाचुसेट्स में रहने वाले एम्बर पेज शायद दुनिया की सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली नौकरानी है. एम्बर इस पेशे से महीने के करीब 82 लाख रुपए कमा लेती है. उसपर भी वो महीने आठ दिन ही काम पर आती है. यानी हफ्ते में दो दिन. इसके बावजूद एम्बर की काफी डिमांड है. अगर आप सोच रहे हैं कि शायद ये नौकरानी काफी अच्छे से साफ़-सफाई करती है,इस कारण ही उसकी डिमांड है तो जरा ठहरिये. एम्बर के काम करने का एक स्पेशल नियम है, जिसकी वजह से लोग उसे इतनी हाई सैलरी पर रखते हैं.

नहीं पहनती है कपड़े
जी हां, एम्बर लोगों के घर जब काम करने जाती है तो अपने कपड़े उतार लेती है. इस टॉपलेस मेड ने हाल ही में खुलासा किया कि वो हफ्ते में सिर्फ दो दिन काम करके 82 लाख रुपए कमा लेती है. बाकि के दिन वो फुल टाइम नर्स का काम करती है. दो दिन मिलने वाले वीकऑफ़ में वो लोगों के घर पर झाड़ू पोंछा करने जाती है. सबसे ताज्जुब की बात ये है कि एम्बर के ब्वॉयफ्रेंड को इस काम में कोई बुराई नजर नहीं आती. वो एम्बर को इसमें सपोर्ट करता है.

ऐसे आया आइडिया
अपने इस टॉपलेस मेड बनने के बारे में एम्बर ने लोगों के साथ शेयर किया. उसने बताया कि कोविड से पहले उसने अपना खुद का क्लीनिंग बिजनेस शुरू किया था. सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक आए कोरोना के कारण उसका बिजनेस ठप हो गया था. ऐसे में वापस से अपना बिजनेस इस्टैब्लिश करने के लिए उसने टॉपलेस मेड बनने का फैसला किया. उसका फैसला सही भी साबित हुआ. आज 23 साल की एम्बर इस काम से लाखों की कमाई कर रही है. उसने बताया कि जब वो बिना कपड़ों के सफाई करती है तो लोग उसे बस घूरते हैं. घूरने के बदले वो उसे अच्छे खासे पैसे देते हैं. इसमें उसे कोई बुराई नजर नहीं आती.

error: Content is protected !!