April 2, 2025

कोरबा में दो ट्रेलर की भिड़ंत, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

krb
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के करतला थानांतर्गत सलीहाभाटा पुल के पास तेज रफ्तार दो ट्रेलर की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है. हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना की वजह से भैसमा-करतला मार्ग कुछ देर के लिए जाम हो गया। 

जानकारी के मुताबिक, मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. राहगीरों ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद डायल 112 और संजीवनी एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे चालक को बाहर निकालाकर डायल 112 की गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाया. दूसरे चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं जाम को हटाने के लिए एक घंटे का वक्त लगा, जिसके बाद भैसमा-करतला मार्ग पर आवागमन बहाल हुआ.

वाहन भैसमा से कोयला लेकर करतला की ओर जा रहा था, तभी सलीहाभाटा पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी. आमने-सामने हुई टक्कर से दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.  

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version