December 19, 2024

यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना जेलेंस्का कोरोना संक्रमित, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

ukrain

कीव।  यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की पत्नी का कहना है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।  ‘प्रथम महिला’ ओलेना जेलेंस्का ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी। 

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि वह कोरोना से संक्रमित हैं. हालांक उनके पति और उनके बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रही हैं, उपचार प्राप्त कर रही हैं और अपने परिवार से अलग हो गई हैं, ताकि उनके परिवार को खतरा न हो। 

बता दें कि यूक्रेन में अब तक 29,000 से अधिक कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 870 लोगों की मौत हो गई है। 

हालांकि सरकार ने मई के अंत में सार्वजनिक परिवहन को फिर से शुरू करने और मॉल व जिम को फिर से खोलने के साथ धीरे-धीरे लॉकडाउन प्रतिबंधों को कम करना शुरू कर दिया है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version