December 23, 2024

रायपुर अनलॉक : दुकानों का समय हुआ निर्धारित, होटल में बैठकर खा सकेंगे, रविवार बंद रहेंगी सभी संस्थानें

unlock-2-2

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है, बावजूद इसके अब लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ेगा। लॉकडाउन न बढ़ाकर जिला प्रशासन ने दुकानों के खोलने और बंद करने का समय निर्धारित किया है। इसी निर्धारित समय के अनुसार व्यापारियों को दुकानें खोलनी होगी।  इस तरह प्रतिदिन 8 घंटे दुकानें खोले जाएंगे।  इसके साथ ही सप्ताह में एक दिन रविवार को सभी व्यवसाय बंद रहेगा।  यह फैसला व्यापारिक संगठन और जिला प्रशासन की बैठक में लिया गया है। 


इसके अलावा दुकानों के सामने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा।  दुकानदारों को 50 मास्क कम से कम अपने पास रखना होगा।  अगर कोई ग्राहक बिना मास्क के आता है, तो दुकानदारों को उसको मास्क देना अनिवार्य होगा।  नियम तोड़ने वाले दुकानदार की दुकान 15 दिनों के लिए सील कर दी जाएगी।  संक्रमण को देखते हुए दुकानों के समय बढ़ाने और घटाने पर 15 दिनों के बाद फिर रिब्यू किया जाएगा। 

  • सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक – सब्जी, डेयरी, मटन, मछली की दुकानें खुलेंगी.
  • सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक – किराना, जनरल, प्रोविजन की दुकानें.
  • दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक – अन्य समस्त व्यवसाय खुलेंगी.
  • सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक- रेस्टोरेन्ट होटल में बैठकर खाना खा सकेंगे.
  • रात 8 बजे से रात 10 बजे तक – खाने की होम डिलीवरी होगी.
  • सुबह 6 से 9 बजे तक और शाम 5 से रात 8 बजे तक – ठेले पर खाद्य सामग्री (गुपगुच, मोमोस, चाट आदि)
  • रविवार को सिर्फ सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक- डेयरी की दुकान खुलेगी.
error: Content is protected !!
Exit mobile version