January 8, 2025

छत्तीसगढ़ हेल्थ विभाग में आई वैकेंसी, सीएम ने 650 पोस्ट पर जल्द भर्ती का दिया आदेश

bumper-job-in-cg

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हेल्थ सर्विस को मजबूत करने के लिए साय सरकार लगातार काम कर रही है. इस सिलसिले में सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में कुल 650 पदों पर शीघ्र भर्ती के आदेश जारी किए हैं. राज्य में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसी के मद्देनजर यह वैकेंसी निकाली गई है.

छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना मकसद: छत्तीसगढ़ की साय सरकार का प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना मकसद है. इसी के तहत यह प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कई उपकरण लाए जा रहे हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की जा रही है. जिससे लोगों को बेहतर हेल्थ सर्विसेस का फायदा मिल सके.

हेल्थ डिपार्टमेंट में 650 पोस्ट पर वैकेंसी: हेल्थ विभाग में कुल 650 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. स्टॉफ नर्स, टेक्नीशियन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ड्रेसर, वार्ड ब्वॉय, वार्ड आया आदि के कुल 650 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन वैकेंसी के लिए विज्ञापन जारी करने के आदेश दे दिए गए हैं.

किस पद पर कितनी वैकेंसी ?: छत्तीसगढ़ वित्त विभाग से स्वास्थ्य विभाग को भर्ती के लिए अनुमति मिल गई है. जिसके तहत स्टॉफ नर्स के 225 पोस्ट पर वैकेंसी है. सायकेट्रिक नर्स के 5 पद भरे जाएंगे. इसके अलावा ओटी टेक्नीशियन के 15 पोस्ट, डेंटल टेक्नीशियन के 5 पोस्ट और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष एवं महिला के 100-100 पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी. सहायक ग्रेड-3 एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 25-25 पोस्ट पर वैकेंसी है. ड्रेसर ग्रेड एक के 50 पद खाली हैं. इसके अलावा वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया के 50-50 पद शामिल है. कुल मिलाकर 650 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.

error: Content is protected !!