January 8, 2025

फैसला : हादसे के लिए जिम्मेदार बाइक चालक को 1 साल की सजा

court_case

जांजगीर-चांपा। पांच साल पहले सड़क में दो बाइक टकराई थी। जिसमें एक बाइक में सवार दो लोगों की मौत हुई थी, वहीं दो अन्य लोग घायल हुए थे। मामले में बाइक चालक बसंत श्याम मरावी को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आनंद बोरकर ने एक वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। 

सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी एस. अग्रवाल ने बताया 23 अक्टूबर 15 की सुबह 7.30 बजे जनकराम निवासी ग्राम चोरभट्ठी अपनी बाइक पर भांजा मिथलेश(उम्र 1,1/2 वर्ष), नूतन(6वर्ष) तथा बहन लक्ष्मीन को बैठाकर अकलतरा से चोरभट्ठी तरफ जा रहा था। जब वह जांजगीर मोड़ के पास पहुंचा, तब विपरीत दिशा से आरोपी बसंत श्याम मरावी ने अपनी मोटरसाइकिल तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए आया और जनकराम की बाइक को टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप जनकराम और मिथलेश के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दोनों की माैत हो गई व लक्ष्मीन और पुत्र को चोट आई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने धारा 279,337,304 ए के तहत मामला दर्ज किया था।  

error: Content is protected !!
Exit mobile version