April 16, 2025

वर्जीनिया : 21 मंजिला इमारत 20 सेकेंड में हुई धराशायी, देखें वीडियो…

dominion_building-1

वर्जीनिया के डाउनटाउन रिचमंड में चार दशकों से खड़ी 21 मंजिला इमारत धराशायी हो गई. सातवीं और पूर्व केरी सड़क पर पूर्व डोमिनियन ऊर्जा कार्यालय टॉवर 20 सेकंड में जमीन पर गिरा दिया गया. यह भवन 1978 में बनकर तैयार हुआ था. कंपनी द्वारा कर्मचारियों को नए कार्यालय भवन में स्थानांतरित करने के बाद से कार्यालय का टॉवर खाली कराया गया.

error: Content is protected !!