January 11, 2025

‘युवा’ : 22 वर्षों से साधनहीन बच्चों को बगैर नागा दे रही प्रतियोगी परीक्षाओं का मार्गदर्शन, सद्गुरु कबीर स्मृति महोत्सव में CM बघेल ने किया सम्मानित

RAJEEV

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सद्गुरु कबीर स्मृति महोत्सव का आयोजन संत रविकर दास साहेब के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ संत संगठन के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, साम्प्रदायिक सौहार्द महोत्सव के रूप में किया गया एवं इस महोत्सव का उद्देश्य वाक्य “दृष्टि-The Vision: हर कदम खुशियों की ओर” था।

इस कार्यक्रम में संस्था “युवा” द्वारा विगत 22 वर्षों से साधनहीन बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के मार्गदर्शन के रूप में किए जा रहे निःस्वार्थ सेवा के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था के धुरी एम राजीव ने बताया कि हमारे संस्था “युवा” को सम्मानित किये गए गौरवपूर्ण पल को मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया गया।

मुख्यमंत्री ने “युवा” द्वारा विगत 22 वर्षों से बगैर किसी छुट्टी के पूरे साल भर यानी 365 दिन लगातार बिना रुके चलाए जा रहे इस भगीरथ प्रयास की सराहना की एवं शासन से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित पूरे देश भर से आए संत-साध्वियों के अलावा, राजनेता, मंत्री, विधायक, राज्य भर से आये कबीरपंथी समाज के लोग तथा कई सारे सामाजिक संगठन के गणमान्यजनों ने संस्था युवा के पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की।

error: Content is protected !!