कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि :नए कुलपति का विरोध, धरने पर बैठे एनएसयूआई के छात्र
,रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार व प्रो. बलदेव भाई शर्मा को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है. गुरुवार को वो पदभार ग्रहण करने वाले है, लेकिन उससे पहले ही एनएसयूआई के छात्र और कार्यकर्ता विरोध जताते हुए विश्वविद्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए है. जमकर हंगामा करते हुए संघ कुलपति वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं।
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर पदभार ग्रहण करने गए बलदेव शर्मा को एनएसयूआई के छात्रों ने मेन गेट पर ही रोक लिया है. जैसे तैसे वो अंदर चले गए, तो छात्र भी उनके पीछे-पीछे जाकर नारेबाजी कर रहे हैं. पिछले एक घंटे से इनका विरोध प्रदर्शन जारी है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय में आरएसएस संघ से कुलपति बनाया गया है।
बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार व प्रो. बलदेव भाई दैनिक भास्कर, अमर उजाला, स्वदेश, पांचजन्य जैसे समाचार पत्रों के संपादक रह चुके हैं. नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे और मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता के संवाहक हैं. हाल ही में वो हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में प्रोफेसर थे।