बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने गांव को करवाया सैनिटाइज,बांटे मास्क और सैनिटाइजर
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कोरोना के संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर समाजसेवी और जनप्रतिनिधि कोरोना योद्धा की तरह काम कर रहे हैं। बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने आदर्श ग्राम बहेरा का दौरा कर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया और पूरे गांव को सैनिटाइज करवाया।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर आशीष छाबड़ा डोर-टू-डोर जाकर लोगों से मिल रहे हैं। विधायक लोगों को सैनिटाइजर और मास्क बांटकर उन्हें लॉकडाउन के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने पहले शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा किया और अब गांवों की ओर रुख किया है। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए विधायक को ग्राम बहेरा के ग्रामीणों ने जिला कोष में सहायता के लिए 12 हजार 186 रुपए की मदद दी है। आशीष छाबड़ा के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल और अविनाश राघव भी उपस्थित रहे।