December 26, 2024

सुकमा : मुठभेड़ में मारे गए थे 3 नक्सली, नक्सली संगठन ने जारी किया प्रेस नोट

naxali
सुकमा।  छत्तीसगढ़ के सुकमा में 21 मार्च को हुई  पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि नक्सल संगठन की ओर से की गई है।  नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने प्रेस नोट जारी कर 3 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही है।

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की फोटो के साथ नक्सल संगठन ने प्रेस नोट जारी किया है।  इसके साथ ही नक्सलियों ने मुठभेड़ के बाद शहीद जवानों से लूटे गए हथियारों की तस्वीर भी सार्वजनिक की है।  मुठभेड़ में मारे गए तीनों नक्सली नेता बीजापुर के बताए जा रहे हैं।

बता दें कि 21 मार्च को नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकली सुरक्षाबलों की पार्टी पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें सुरक्षाबल के 17 जवान शहीद हो गए थे।
error: Content is protected !!