पहले आजादी की लड़ाई और पुलवामा पर देश के सवालों का जवाब दें उसके बाद ही कैलाश विजयवर्गीय सवाल पूछे : कांग्रेस
०० भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया
०० सैनिकों की वीरता पूरे देश की धरोहर है, सेना पर पूरे देश को गौरव और अभिमान है
०० सैनिकों की वीरता का राजनीति में दुरुपयोग तो भाजपा ने किया है
रायपुर। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के
बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि पहले आजादी की
लड़ाई और पुलवामा पर देश के सवालों का जवाब दें। उसके बाद ही कैलाश विजयवर्गीय सवाल
पूछे।
आजादी की लड़ाई में भाजपा की
पितृसंस्था आरएसएस और उसकी पितृ संस्था हिंदू महासभा की भूमिका बता दे कैलाश
विजयवर्गीय? पुलवामा की जांच में क्या निकला यह कैलाश विजयवर्गीय बताएं?
सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने
के लिए 300 किलो आरडीएक्स
पुलवामा में हाई सिक्योरिटी जोन में कैसे पहुंचा? पुलवामा हमले के समय उस जोन में
सुरक्षा का दायित्व क्या डीएसपी देवेंद्र सिंह का नहीं था यह भी बतायें? आतंकवादियों को
दिल्ली लेकर आ रहा डीएसपी देवेंद्र सिंह पर आज तक राजद्रोह का मुकदमा क्यों नहीं
कायम किया गया?
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के
बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सैनिकों की
वीरता पूरे देश की धरोहर है, सेना पर पूरे
देश को गौरव और अभिमान है, सैनिकों की
वीरता का राजनीति में दुरुपयोग भारतीय जनता पार्टी ने किया है। भारतीय जनता पार्टी
इस मामले में जिस तरीके की निम्न स्तरीय राजनीति करती है उसी का एक नमूना कैलाश
विजयवर्गीय ने रायपुर आकर प्रस्तुत किया है। जो पाकिस्तान बनाने वाले मोहम्मद अली
जिन्ना के सहयोगी रहे हैं और अंग्रेजों की फूट डालो राज करो नीति में जिन्ना के
साथ मिलकर सहयोग करने भागीदारी निभाने के आरोपी हैं। उनके वंशजों के द्वारा इस
प्रकार की भाषा बोलना शोभा नहीं देता है। स्व. इंदिरा गांधी जी ने पाकिस्तान के दो
टुकड़े किये थे। जिन्ना की मजार पर जाकर पुष्प अर्पित करने वालों की पार्टी के लोग
राष्ट्रवाद पर ज्यादा बड़ी-बड़ी बातें करने के अधिकारी नहीं है।